"खेल भावना को समर्पित: जे.आर.डी. टाटा जयंती पर बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025"



जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती पर बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 – खेल भावना को समर्पित एक दिन

जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन करने जा रही है। यह रोमांचक मुकाबला 29 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में खेला जाएगा।


टूर्नामेंट की प्रमुख जानकारियाँ

  • तारीख: 29 जुलाई 2025

  • समय: दोपहर 2 बजे से

  • स्थान: केरला पब्लिक स्कूल, कदमा, जमशेदपुर

  • आयोजक: जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन

  • संरक्षक संगठन: झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन


टूर्नामेंट का संचालन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जे. पी. सिंह की देखरेख में होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मृृतुंजय कुमार (कार्यकारी दंडाधिकारी) उपस्थित रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

टूर्नामेंट के आयोजन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए:

  • श्री प्रदीप मुखर्जी – कोषाध्यक्ष, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन

  • श्री मोहम्मद अरिफ आफ़ताब – तकनीकी प्रमुख, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन

  • श्री मोहम्मद जलाल शेख – सदस्य, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन

  • डॉ. ओझा – मनोचिकित्सक

  • श्री मुख्तार आलम खान – समाजसेवी

  • श्री अश्विनी दुगर – संस्थापक, ला-ग्रैविटी रेस्टोरेंट

साथ ही जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सदस्य अज़हर खान, शाहबानुल हक़, विशाल, सुषांत, दीपक और अर्हान भी उपस्थित थे।

खेल भावना और जे.आर.डी. टाटा की विरासत

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और जे.आर.डी. टाटा के आदर्शों को आगे बढ़ाना है।
सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।


Comments

Popular posts from this blog

"देहरादून रवाना होगी झारखंड की सब-जूनियर टीम, जीत का है मजबूत इरादा"

झारखंड बास्केटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन..

🎉 विजेताओं का भव्य स्वागत: झारखंड टीम का लौटते ही जमशेदपुर में जश्न का माहौल