झारखंड बास्केटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन..

झारखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन पांडिचेरी यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 

जमशेदपुर। पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 से 16 अप्रैल 2025 तक आयोजित 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटी झारखंड की बालक एवं बालिका वर्ग की 32 सदस्यीय टीम का शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, परिजन, प्रशिक्षक और खेल अधिकारियों की मौजूदगी रही।

झारखंड टीम ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया और राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के दौरान टीम की एकजुटता, तकनीकी कौशल और जुझारूपन देखते ही बनता था।

टाटानगर स्टेशन पर हुआ खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत

जैसे ही खिलाड़ी टाटानगर स्टेशन पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं, तालियों की गूंज और मिठाइयों के साथ स्वागत किया। माहौल जोश और गौरव से भर गया। खिलाड़ियों के चेहरे गर्व से दमक रहे थे।

केरल पब्लिक स्कूल, कदमा में भव्य सम्मान समारोह

खिलाड़ियों के सम्मान में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन केरल पब्लिक स्कूल, कदमा के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए।

सम्मानित खिलाड़ी

चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्न खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया:

  • साहिल कुमार

  • प्रत्यूष कुमार

  • जितेश कुमार

  • आनंद कुमार मिश्रा

प्रमुख अतिथि एवं उनके वक्तव्य

  • मुख्य अतिथि: शरद चंद्रन नायर (निदेशक, केरल पब्लिक स्कूल)

    शरद नायर ने अपने संबोधन में झारखंड बास्केटबॉल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन व समर्पण की सराहना की।

  • विशिष्ट अतिथि:

    • डॉ. के. के. ओझा (शिक्षाविद)

    • मुख्तार आलम खान (समाजसेवी एवं खेलप्रेमी)

    • हरभजन सिंह (पूर्व ओलंपियन एवं अध्यक्ष, JBA)

    • जे. पी. सिंह (सचिव, JBA)

    • प्रदीप मुखर्जी (कोषाध्यक्ष, JBA)

टीम प्रबंधन एवं प्रशिक्षक दल

बालक वर्ग:

  • हेड कोच: मोहम्मद आरिफ आफताब

  • असिस्टेंट कोच: किंकर कृष्णा

  • मैनेजर: विशाल दास

बालिका वर्ग:

  • मुख्य प्रशिक्षक: निजाम अली

  • मैनेजर: शांत मिश्रा

आयोजन की सफलता में विशेष सहयोग

  • संचालन: एस. के. शर्मा

  • तकनीकी सहयोग: जलाल शेख, निज़ाम, सबानुल हक, अजहर, अमित कुमार, सुप्रिया करन, अंजलि सौरभ आदि।

इस आयोजन ने न सिर्फ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि झारखंड में बास्केटबॉल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। सभी ने एकमत से कहा कि ऐसी पहल से भविष्य में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करेंगे।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"देहरादून रवाना होगी झारखंड की सब-जूनियर टीम, जीत का है मजबूत इरादा"

🎉 विजेताओं का भव्य स्वागत: झारखंड टीम का लौटते ही जमशेदपुर में जश्न का माहौल