"देहरादून रवाना होगी झारखंड की सब-जूनियर टीम, जीत का है मजबूत इरादा"
"झारखंड की सब-जूनियर बास्केटबॉल टीम आज देहरादून में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी।"
50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दिखेगा झारखंड का दम
जमशेदपुर, 1 अक्टूबर – झारखंड की सब-जूनियर बास्केटबॉल टीम (लड़के और लड़कियां) आज देहरादून रवाना हो रही है, जहाँ वे 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 4 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
कठोर प्रशिक्षण से निकली चुनिंदा टीम
टीम का चयन जमशेदपुर में आयोजित 20 दिन के इंटेंसिव प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया। शिविर का संचालन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव और अंतरराष्ट्रीय कोच श्री जे.पी. सिंह ने किया। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया, जिससे उनका कौशल और आत्मविश्वास और मजबूत हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने बच्चों को हौसला देते हुए मेहनत और अनुशासन से खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
लड़कों की टीम
साहिल, ध्रुव, प्रीतम, रंजन, रितेश, गणेश, पिन्नू, शौर्य, पर्डुमन, अमन, हर्ष, ऋषव
मुख्य कोच: एम.डी. अरिफ़ अफ़ताब
सहायक कोच: आदर्श
लड़कियों की टीम
अदिति, आन्या कुमारी, जागृति कुमारी, सुप्रिया चंद्रा, सेजल सिंह, अमायरा साव, मुस्कान कलुंडिया, अनुष्का झा, नैषा गोयल, मन्ना सोरेन, मासूम टोप्पो, तेजस्वी उरांव
मुख्य कोच: एम.डी. जलाल सैख
सहायक कोच: किंकर कृष्ण
झारखंड से अज़हर खान प्रतियोगिता में ऑफ़िसिएट करेंगे।
शिविर के समापन पर श्री जे.पी. सिंह ने कहा:
“हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण लिया है। हमें पूरा विश्वास है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का गौरव बढ़ाएगी।”

Comments
Post a Comment